BareillyLatestSocial ViralUttar Pradesh

मथुरापुर के क्षेत्र वासियों ने महापौर से सड़क डलवाने की मांग की

बरेली। थाना सीबीगंज क्षेत्र के मथुरापुर में बनी भास्कर कालोनी के रहने बाले क्षेत्रवासियों ने नगर निगम पहुंचकर महापौर उमेश गौतम से गली में सड़क डलवाने की मांग की है । क्षेत्रवासियों ने बताया कच्ची जमीन है सड़क न होने के कारण बरसात में पानी भर जाता है। क्षेत्रवासियों को गली से निकलना मुश्किल हो जाता है , बच्चों को स्कूल जाते समय बहुत परेशानी होती है। साथ ही क्षेत्र वासियों का कहना है इस कॉलोनी में बिजली के खम्बा नही है, जिस कारण वहां पर अंधेरा रहता है रात में निकलना मुश्किल हो जाता है , इस समय बरसात का मौसम है कहीं भी कोई बरसाती जानवर आने जाने वाले लोगों को काट सकता है। क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि गली में सड़क डलवाई जाए और बिजली के खंबे जल्दी लगाए जाएं।

महापौर से शिकायत करने आए लोग

शिकायत करने वालों में सोमपाल , ममता देवी , अनीता , रिया , रमेश , बबलू , संतराम , रामवती , महेंद्र पाल दिवाकर , शिवकुमार , राजेश , सुरेश , सोनू , रजनीव, नरेश पाल भास्कर आदि लोग मौजूद रहे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker