AdminstrationBareillyLatestPoliticsUttar Pradesh

मौलाना तौकीर रजा की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी, 11 नवंबर को फिर होगी सुनवाई

बरेली। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बरेली की अदालत में मंगलवार को मौलाना तौकीर रजा को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया गया, जबकि उनके करीबी सहयोगियों को अदालत में उपस्थित कराया गया। सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने अगली तारीख 11 नवंबर निर्धारित कर दी।

बताया जाता है कि 26 सितंबर को जुमा की नमाज के बाद बरेली में हुए उपद्रव को भड़काने के आरोप में उनके खिलाफ सात मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा वर्ष 2019 में सीएए और एनआरसी विरोध आंदोलन से जुड़े एक अन्य मामले में भी वह आरोपी के तौर पर नामजद हैं।

पुलिस और प्रशासन की रिपोर्ट को देखते हुए इस प्रकरण को संवेदनशील माना गया है। अनुमान है कि अगली तारीख पर आरोपियों से जुड़ी भूमिका और साक्ष्यों पर विस्तृत बहस हो सकती है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker