CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

लूट के मुकदमे में जेल जाने की बात सुनकर व्यक्ति कूदा ट्रेन के आगे

बरेली – 15 साल पहले लिखाए गए जाए लूट के मुकदमे में कोर्ट में ट्रायल चल रहा है। इस मुकदमे में जब जेल जाने की बात सुनी तो अभियुक्त को कुछ नहीं सो जा और वह आत्महत्या करने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया और ट्रेन के आगे कूद गया। फिलहाल विपिन के पैरों और कमर में चोट लगी है । उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

दरअसल पहले किला विपिन रस्तोगी पुत्र दिनेश रस्तोगी थाना क्षेत्र के बमनपुरी में रहता था और अब वह बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर में रहता है ।15 साल पहले सिटी सब्जी मंडी के पास विपिन रस्तोगी के दोस्त ने एक महिला के कान से कुंडल लूट लिए थे। इस मुकदमे में विपिन रस्तोगी का नाम भी शामिल हुआ था।

अब इस मुकदमे का कोर्ट में ट्रायल चल रहा है ।जहां पर पेशकार ने बताया कि विपिन अब तुम जेल जाने वाले हो। इतना सुनने के बाद विपिन बौखला गया और टेंशन में आ गया। इसी टेंशन में वह बरेली जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंच गया। और प्लेटफार्म नंबर 2 से ट्रेन के आगे कूद गया। गनीमत रही कि उस वक्त चल नहीं रही थी प्लेटफॉर्म पर से पटरी के आगे कूदने से विपिन के कमर और घुटनों में चोट लगी है।फिलहाल विपिन का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker